अर्जन सिंह भुल्लर विश्व चैम्पियन जाट

 अर्जन सिंह भुल्लर बने पहले भारतीय MMA World Heavyweight Champion !!


अर्जन सिंह भुल्लर का जन्म ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के रिचमोंड सहर में भुल्लर गोत्र के सिख जाट परिवार में हुआ था, अर्जन का परिवार खानदानी पहलवानों का परिवार है उनके पिता और दादा जी भी अपने समय में कॉफई अच्ची पहलवानी किया करते थे और उस समय के बाड़े पहलवानों में सुमार थे, अर्जन इस समय 35 साल के हैं और 2 दिन पहले सिंगापुर में हुए One Championship MMA के " One Dangal " मैच में पुराने World Heavyweight Champion ब्रैंडन वेरा को हराकरMMA इतिहास के पहले भारतीय World Heavyweight Champion बन गए हैं !


One Championship के सिंगापुर में हुए इस मुकाबले में 4 भारतीय MMA फाइटरों में हिस्सा लिया था जिसमें से 3 जाट थे !


1. अर्जन सिंह भुल्लर ( भुल्लर जाट )

2. रितु फोगाट ( फोगाट जाट )

3. गुरदर्शन मनगट ( मनगट जाट ) 


अर्जन सिंह भुल्लर का पहलवानी करियर भी काफी शानदार रहा है उन्होंने 9 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं जिसमें से 6 स्वर्ण पदक हैं ! एक कॉलेजिएट पहलवान के रूप में, उन्होंने उस समय एक NAIA विश्वविद्यालय में साइमन फ्रेजर कबीले के लिए प्रतिस्पर्धा की 285 पाउंड में कुश्ती करते हुए उनका सफल करियर रहा, 2007 में तीसरे स्थान पर रहे और 2008 और 2009 में NAIA कुश्ती चैंपियनशिप में चैंपियन बने वर्ष 2009 में ही उन्हें NAIA का उत्कृष्ट पहलवान भी नामित किया गया, 2009 की CIS चैंपियनशिप में, भुल्लर एक ही वर्ष में NAIA और CIS खिताब जीतने वाले पहले पहलवान बने उन्होंने 2010 के Commomwelth Games में स्वर्ण पदक जीता और 2012 के लंदन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व किया कुश्ती में वापसी करते हुए, अर्जन फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय के कुश्ती कार्यक्रम के संस्थापक प्रशिक्षकों में से एक थे, भुल्लर 5 साल तक कनाडा की राष्ट्रीय टीम के सदस्य रहे और 2008 से 2012 तक 120 किलोग्राम वजन के साथ नेशनल चैंपियन भी रहे 2006 में, भुल्लर ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया, 2007 में उन्होंने पैन अमेरिकन गेम्स में कांस्य पदक जीता और विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया, उन्होंने 2009 और 2010 में विश्व चैंपियनशिप में फिर से भाग लिया, बाद के वर्ष में उन्होंने 120 किलोग्राम राष्ट्रमंडल खेलों में चैंपियनशिप भी जीती, 2012 में वे समर ओलंपिक में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दक्षिण एशियाई जातीयता वाले पहले कनाडाई पहलवान बने और13 वें स्थान पर रहे, इसके बाद भुल्लर का MMA करियर शुरू हो गया जिसमें उन्होंने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से नाकआउट से वह 4 और डिसीजन से 7 कुल 11 फाइट जीते हैं, और सबमिशन से 1 हारे हैं, अर्जन 2019 में भारत के पहले UFC प्लेयर और चैंपियन भी रह चुके हैं !


15 मई को सिंगापुर में हुए इस मुकाबले में रितु फोगाट को अपनी MMA करियर की पहली हार मिली वही अर्जन और गुरदर्शन मनगट को इस मुकाबले में जित मिली ! 


सभी को बहोत बहोत शुभकामनाएं 💐

टिप्पणियाँ

Most viewed

राजस्थान के जाटो का इतिहाश व् उनका आपस में बैर

महाराजा सूरजमल जी की मोत का बदला उनके पुत्र महाराजा जबाहर सिंह जी द्वारा

जट अफलातून - महाराजा सूरजमल